एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में कॉकरोच
एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के यात्रियों ने विमान में छोटे तिलचट्टे देखे, जिसके बाद सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान की गहन सफाई की गई। एयरलाइन ने कहा कि वह घटना के कारण...
Advertisement
एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के यात्रियों ने विमान में छोटे तिलचट्टे देखे, जिसके बाद सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान की गहन सफाई की गई। एयरलाइन ने कहा कि वह घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगी तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय करेगी।
एअर इंडिया की उड़ान तकनीकी खराबी के बाद बेंगलुरू लौटी
कोलकाता जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण रविवार शाम बेंगलुरु लौट गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार 24.कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार, एअरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान आईएक्स2718 करीब दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही और इसके बाद वापस लौट गई। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग से पहले ईंधन और वजन कम करने के लिए हवा में चक्कर लगाया। यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। एअर लाइन इस विमान में तकनीकी खराबी की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement