अमृतसर से बरामद हुई 10 करोड़ की कोकीन
नयी दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लगभग 5,600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती के मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के अमृतसर से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है और...
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लगभग 5,600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती के मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के अमृतसर से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी देश छोड़कर भागने की फिराक में था। अमृतसर के एक गांव में छापेमारी के दौरान उसके पास से एक ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ कार भी बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि दो अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने शहर में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, जिसमें 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की टीम ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार लोगों को गिरफ्तार किया।
Advertisement
Advertisement