पलवल में CMO जय भगवान जाटान एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पलवल, 4 जुलाई (हप्र)
CMO arrested: हरियाणा के पलवल जिले से एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) जय भगवान जाटान को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीएमओ पर एक निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल संचालक ने आरोप था लगाया कि सीएमओ जय भगवान जाटान ने उसके अस्पताल को नियमों का हवाला देकर बंद कराने की धमकी दी और इस कार्रवाई को रोकने के एवज में कुल 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। संचालक द्वारा पहले ही 8 लाख रुपये सीएमओ को दिए जा चुके थे।
अस्पताल संचालक ने अंततः हिम्मत दिखाते हुए विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया, जिसके बाद जाल बिछाया गया। विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर सीएमओ को एक लाख रुपये लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीएमओ की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस अधिकारी के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है और पहले दिए गए 8 लाख रुपये की जानकारी भी खंगाली जा रही है।