Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाकुंभ समापन की घोषणा के साथ सीएम योगी ने कीं बड़ी घोषणाएं, सेवा में लगे कर्मियों को 10 हजार बोनस व अायुष्मान योजना का भी मिलेगा लाभ

हरि मंगल महाकुंभनगर, 27 फरवरी महाशिवरात्रि पर स्नान के साथ प्रयागराज महाकुंभ के समापन की औपचारिक घोषणा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुये उनके लिये तीन बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रयागराज में महाकुंभ संपन्न होने की औपचारिक घोषणा के अवसर पर गंगा आरती करते यूपी के सीएम यागी आदित्यनाथ। -एजेंसी
Advertisement

हरि मंगल

महाकुंभनगर, 27 फरवरी

Advertisement

महाशिवरात्रि पर स्नान के साथ प्रयागराज महाकुंभ के समापन की औपचारिक घोषणा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुये उनके लिये तीन बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार दो माह से महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस, 8 से 11 हजार मानदेय वाले कर्मियों को 1 अप्रैल से 16 हजार और सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ 5 लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगियों ने स्वच्छताकर्मियों के साथ भूमि पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को दो उप मुख्यमंत्रियों बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रीमंडल सहित सबसे पहले अरैल घाट पर पहूंचे और स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए झाड़ू लगाया। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा चढाई पूजन सामग्री, चुनरी इत्यादि को निकालकर कूड़ा बैग में डाला। इसके बाद गंगा पुजन किया। इससे पहले एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालु आए।

सरकार के सभी विभागों ने इसे भव्य और सफल बनाने का काम किया। सीएम ने विरोधियों पर भी प्रहार करते हुये कहा कि ये लोग दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर नेगेटिव खबरें खोजते रहे लेकिन सफल नहीं हुये।मुख्यमंत्री ने मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर पीडि़त परिवारों से संवेदना व्यक्त की।

75 हजार जवानों को मिलेगा महाकुंभ सेवा पदक

सीएम योगी ने नाविकों और यूपी परिवहन निगम के चालकों को सम्मानित करके उनसे संवाद स्थापित किया। रोडवेज चालकों को 10 हजार बोनस के साथ नाविकों के लिये भी कई सुविधाओं की घोषण़ा की। नाविकों का पंजीकरण के साथ ही 5 लाख बीमा योजना का लाभ, नई नाव खरीदने के लिये कर्ज और आयुष्मान योजना का लाभ देने का एलान किया। मुख्यमंत्री हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद नेत्र कुंभ भी गये। उन्होंने अधिकरियों और पुलिस कर्मियों की क्षमता की प्रशंसा की। पुलिस कर्मियों को एक सप्ताह का विशेष अवकाश और अराजपत्रित कर्मचारियों को 10 हजार के बोनस के साथ सभी 75 हजार जवानों को उत्कृष्ट सेवा के लिये महाकुंभ सेवा मेडल व प्रशस्ति-पत्र देने की भी घोषणा की।

Advertisement
×