भिवानी में टीचर की हत्या के मामले में CM का बड़ा एक्शन, SP सहित कई पुलिसकर्मी हटाए
Bhiwani Teacher Murder Case: भिवानी में निजी स्कूल की टीचर की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है और साफ संदेश दिया है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आदेश पर भिवानी पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
कई अधिकारी और पुलिसकर्मी सस्पेंड
हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आने पर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें लोहारू SHO अशोक, महिला L/ASI शकुंतला, और ERV (इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल) से जुड़े तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें ESI अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पूरे मामले पर कहा कि “प्रदेश में कानून-व्यवस्था किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकी जाए। जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनता को भरोसेमंद और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
क्या है मामला
बता दें, भिवानी जिले के सिंघानी गांव में बुधवार को एक निजी स्कूल की 19 वर्षीय शिक्षिका का सिर कटा शव नहर किनारे खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मनीषा (पुत्री संजय, निवासी ढाणी लक्ष्मण गांव) के रूप में हुई। वह 11 अगस्त से लापता थी।
परिजनों के अनुसार मनीषा 11 अगस्त को स्कूल पढ़ाने गई थी और उसी दिन शाम 6 बजे उसकी अंतिम कॉल आई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसी शाम स्कूल जाकर पूछताछ की तो वहां संदिग्ध अवस्था में तीन युवक शराब के नशे में मिले, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
दो दिन बाद बुधवार को मनीषा का शव खेतों में मिला। हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी। शव का चेहरा कुचल दिया गया था ताकि पहचान न हो सके। मृतका के पिता ने कपड़े और चप्पल से उसकी शिनाख्त की। सूचना पर डीएसपी संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
हत्या की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सिंघानी गांव के बस अड्डे पर लोहारू-भिवानी मार्ग जाम कर दिया। मनीषा ने हाल ही में 12वीं पास कर निजी प्ले स्कूल में नौकरी शुरू की थी। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिवार का पालन-पोषण उसके पिता करते हैं, जो लोहारू में ठेकेदार के पास नौकरी करते हैं।