मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नासिक में सीएम शिंदे के सामान की जांच

नासिक। नासिक में निर्वाचन अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीपैड पर पहुंचने के बाद उनके सामान की जांच की। अधिकारियों को शिंदे के बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय...
Advertisement

नासिक। नासिक में निर्वाचन अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीपैड पर पहुंचने के बाद उनके सामान की जांच की। अधिकारियों को शिंदे के बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री पर हेलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग ले जाने का आरोप लगाया था।

संवाददाताओं द्वारा बैग की जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर शिंदे ने कहा, ‘मैं इतना ही सामान अपने साथ रखता हूं। इसमें मेरे कपड़े हैं और मैं आज भी बैग लाया हूं।’ शिंदे निवर्तमान सांसद एवं पार्टी उम्मीदवार हेमंत गोडसे के समर्थन में प्रचार के लिए नासिक पहुंचे थे। उन्होंने शहर में एक मोटरसाइकिल रैली में भी हिस्सा लिया। उनके बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद शिंदे ने कहा, ‘कुछ लोग छिपकर काम करते हैं। एकनाथ शिंदे खुलकर काम करता है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति से बाहर क्या हुआ था (बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए), अब यह भी सामने आएगा।’

Advertisement

Advertisement
Show comments