CRPF अधिकारियों से बोले CM सैनी- लोगों की सेवा करें, उनकी भलाई के लिए फैसले लें
गुरुग्राम, 6 मार्च (भाषा)
CRPF Passing Out Parade: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सेवा करें और ऐसे फैसले लें जो उनकी भलाई के लिए हों।
मुख्यमंत्री यहां कादरपुर स्थित प्रशिक्षण अकादमी में सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों के 55वें बैच की ‘पासिंग आउट परेड' में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह आपके जीवन का एक नया अध्याय है। मैं आपके सफल, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण करियर की कामना करता हूं।''
LIVE : दीक्षांत परेड समारोह (CRPF) https://t.co/STTGCjrjjA
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 6, 2025
सैनी ने युवा अधिकारियों से कहा कि आज राष्ट्रीय ध्वज थामते समय आपको यह याद रखना चाहिए कि यह सेवा लोगों की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा ‘‘आपको यह याद रखना चाहिए कि आपके हर फैसले का गहरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए आपको उसी के अनुसार काम करना चाहिए।''
उन्होंने कहा कि आपको न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि समाज में सद्भाव भी सुनिश्चित करना है। अकादमी से बृहस्पतिवार को दो महिलाओं सहित कुल 39 प्रशिक्षु अधिकारी उत्तीर्ण हुए। देश के विभिन्न आंतरिक सुरक्षा विभागों में सहायक कमांडेंट के रूप में तैनात होने वाले इन अधिकारियों को लगभग 52 सप्ताह तक युद्ध कौशल, लड़ाई, गोलीबारी और विभिन्न अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है। लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। इसे वामपंथी उग्रवाद, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान और पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद-रोधी अभियान के तीन मुख्य क्षेत्रों में तैनात किया जाता है।