CM सैनी बोले- महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए शुरू होगी ‘दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना’
Laado Lakshmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वीरवार को प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसी दिशा में राज्य कैबिनेट ने ‘दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना’ को मंजूरी दे दी है, जो 25 सितंबर (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से लागू होगी।
सीएम सैनी ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के हित में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ 23 वर्ष से अधिक आयु की हरियाणा निवासी महिला को मिलेगा, बशर्ते वह कम से कम 15 साल से राज्य की निवासी हो। चाहे महिला विवाहित हो या अविवाहित, दोनों को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों की आय एक लाख रुपये से कम है, वे इसमें शामिल होंगे। पहले से पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 54 गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाएं जो पहले से पेंशन ले रही हैं, उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।
योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी होगा और एक विशेष मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे महिलाएं घर बैठे आवेदन कर सकेंगी। पात्रता सूची वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक की जाएगी और आपत्तियां भी दर्ज की जा सकेंगी।
सीएम सैनी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “जहां भाजपा डबल इंजन सरकार ने संकल्प पत्र को गीता और भगवान मानकर एक-एक वादा पूरा किया है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी घोषणापत्र को केवल वोट बटोरने का साधन बनाती हैं और सत्ता में आते ही उसे डस्टबिन में डाल देती हैं।”