मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक के किलोई में CM सैनी का अनोखा स्वागत, बाल्टी में पिलाया दूध

रोहतक, 18 अप्रैल (अनिल शर्मा/निस) Haryana News:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को रोहतक जिले के किलोई गांव पहुंचे, जहां उनका स्वागत कुछ अनोखे अंदाज में किया गया। गांव की मातृशक्ति ने कई घरों से दूध इकट्ठा कर...
फोटो स्रोत सीएम नायब सिंह सैनी के एक्स अकाउंट से @NayabSainiBJP
Advertisement

रोहतक, 18 अप्रैल (अनिल शर्मा/निस)

Haryana News:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को रोहतक जिले के किलोई गांव पहुंचे, जहां उनका स्वागत कुछ अनोखे अंदाज में किया गया। गांव की मातृशक्ति ने कई घरों से दूध इकट्ठा कर एक बाल्टी में भरकर सीएम सैनी को दूध पिलाया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बाल्टी को हाथ में थामा और ग्रामीणों के स्नेह को स्वीकार करते हुए उसमें से कुछ दूध पीया। इस अवसर पर भावुक होते हुए सैनी ने कहा कि वे इस दूध का कर्ज ताउम्र सेवा कर के चुकाएंगे।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा "इस दूध का कर्ज चुकाऊंगा, सारी जिंदगी थारी सेवा म्ह लाऊंगा। आज किलोई गाम म्ह मातृशक्ति नै कई घरां तै दूध कट्ठा करकै अपणे इस बेटे को पिलाया। मैं माताओं के इस प्यार अर आशीर्वाद खातर उनका तहेदिल तै आभार प्रकट करूं सूं, धन्यवाद।"

कांग्रेस पर किया प्रहार

वक्फ संशोधन बिल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के फायदे के लिए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2013-14 में आनन-फानन में लोकसभा में बिल पेश किया था। वह सिर्फ वोटो की राजनीति के लिए पेश किया गया बिल था और अब घटिया राजनीति करने वालों को ही संशोधित बिल से तकलीफ हो रही है।

सैनी ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट स्वयं देख ही रहा है लेकिन यह बिल मुसलमान के फायदे का बिल है। यही नहीं उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा बुलाई जाने पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेराल्ड मामला काफी पुराना है और ईडी इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। अगर ईडी ने बुलाया है तो रॉबर्ट वाड्रा को जाना चाहिए कांग्रेस का प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को रोहतक जिले के किलोई गांव में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने खुद बॉल बास्केट में डालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsmilk bucketNayab Singh SainiSaini in KiloiSaini in Rohtakकिलोई में सैनीदूध की बाल्टीनायब सिंह सैनीरोहतक में सैनीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News

Show comments