सीएम हुए टेस्ला में सवार कहा- हम अब विनिर्माण की महाशक्ति
गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के देश के पहले ‘ऑल इन वन’ केंद्र का उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के देश के पहले ‘ऑल इन वन’ केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा को केवल एक बाज़ार नहीं, बल्कि विनिर्माण की महाशक्ति बताया। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि टेस्ला भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र हरियाणा में ही स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य की उद्योग-हितैषी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योगों के लिए ‘कॉस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस’ (कारोबार की लागत) को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके लिए विशेष ‘लीज़िंग पॉलिसी’ बनाई गई है। हरियाणा को ऑटोमोबाइल, आई.टी. और अन्य उद्योगों का एक बड़ा केंद्र बताते हुए उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि हरियाणा भारत में सबसे अधिक यात्री कारों का निर्माण करता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का निर्यात वर्ष 2014 के लगभग 70 हज़ार करोड़ रुपए से बढ़कर अब 2 लाख 75 हज़ार करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में हरियाणा का योगदान 3.6 प्रतिशत है और यह लॉजिस्टिक सुविधा देने में देश में दूसरे तथा उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केवल बी-टू-बी (बिजनेस टू बिजनेस) या जी-टू-जी (गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट) नहीं, बल्कि एच-टू-एच (हर्ट टू हर्ट) मॉडल पर काम कर रही है। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा ने वर्ष 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान बढ़ाते हुए एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। इस उद्घाटन समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी, सोहना और गुरुग्राम के विधायक, टेस्ला की वरिष्ठ निदेशक इसाबेल फैन, और भारत में टेस्ला के जीएम शरद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
‘लाल फीताशाही’ से मुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कारोबारियों को लाल फीताशाही से मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य करते हुए उन पुराने कानूनों में बदलाव किया है, जो आज के समय में प्रासंगिक नहीं रह गये थे।
स्टार्टअप और भविष्य की तकनीकें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा भारत में स्टार्टअप की लिस्ट में 7वें बड़े राज्य के रूप में उभरा है, जहां वर्तमान में 9,100 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स हैं। प्रदेश में ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित स्टार्टअप्स और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम और पंचकूला में ए.आई. हब स्थापित किया जा रहा है।

