Kandela village पहुंचे CM नायब सैनी ने लिया खाप चौधरियों का आशीर्वाद, नशे के खिलाफ मांगा सहयोग; इस बात पर लगे ठहाके
जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 24 अप्रैल
सीएम नायब सैनी गुरुवार देर शाम जींद चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित कंडेला गांव पहुंचे। गांव में सर्व खाप खान पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला के आवास पर उनका प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान सीएम नायब सैनी ने खाप चौधरियों का आशीर्वाद लिया और नशा मुक्त हरियाणा बनाने में उनसे सहयोग मांगा। इस पर टेकराम कंडेला और उनके साथ मौजूद खाप चौधरियों ने कहा कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करने में खाप पंचायत सीएम नायब सैनी और उनकी सरकार का डटकर साथ देंगी।
कंडेला ने कहा बाल्टी से दूध पीने वाले हैं हमारे सीएम
इस मौके पर सर्व खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे राममेहर कंडेला से सीएम के उनके यहां आने पर दूध के बारे में पूछा... तो बेटे ने कहा कि एक जग दूध और सात आठ मग दूध के हैं।
इस पर उन्होंने कहा कि हमारे सीएम तो बाल्टी से दूध पीने वाले हैं। इस पर सीएम सैनी समेत दूसरे सभी लोगों ने जोर का ठहाका लगाया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा,राममेहर कंडेला, हजूरा सिंह समेत दूसरे लोग मौजूद थे।