CM Flying Raid : अनाज मंडी में मचा हड़कंप... सीएम फ्लाइंग ने अचानक की छापेमारी, 6 आढ़तियों पर लगा भारी जुर्माना
ऐलनाबाद, 1 मई ( निस)
CM Flying Raid : हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के की नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई। मंडी में जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची तो आढ़तियों में हड़कंप मच गया।
सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मंडी में आई सरसों के स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान टीम को 1100 क्विंटल सरसों अधिक मिली। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने 6 आढ़तियों पर एक लाख रुपये जुर्माना किया।
अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की टीम मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह, वेयर हाउस के इंचार्ज भीमसेन, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने अनाज मंडी के अंदर आई सरसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने सभी दुकानों के बाहर डाली गई सरसों का स्टॉक जांचा।
इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को सरसों स्टॉक से अधिक मिली। इस पर टीम ने 6 आढ़तियों पर 99540 रुपए जुर्माना लगाया। इसमें सहारण ट्रेडर्स, वेदपाल ढिल्लों, कुलड़िया पेस्टिसाइड्स, श्री बालाजी एंटरप्राइजेज, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, विनोद कुमार कृष्ण कुमार पर जुर्माना लगाया है। इसी के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई।