मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cloudburst देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, गाड़ियां बहीं, लोग लापता

Cloudburst सोमवार देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ ने तमसा नदी को उफान पर ला दिया। तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं, जबकि दो लोग लापता हो गए।...
Advertisement

Cloudburst सोमवार देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ ने तमसा नदी को उफान पर ला दिया। तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं, जबकि दो लोग लापता हो गए। मुख्य बाजार में मलबा भर जाने से होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 12वीं तक बंद करने का आदेश दिया है।

Advertisement

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी और मलबा

तेज बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया। मंदिर के पुजारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे नदी में उफान आया, जिससे पूरा मंदिर डूब गया और कई मूर्तियां बह गईं। हालांकि गर्भगृह सुरक्षित है, लेकिन पानी उतरने के बाद परिसर में करीब दो फीट मलबा जमा मिला।

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर

ऋषिकेश में मंगलवार सुबह से ही चंद्रभागा नदी उफान पर है। पानी हाईवे तक पहुंच गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। एसडीआरएफ टीम ने नदी में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। टीम के अनुसार कई वाहन अब भी पानी में फंसे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Chandrabhaga RivercloudburstDehradunHimachal RainsMaharashtra FloodsRishikeshSahastradharaSDRFTapkeshwar Mahadev Templeऋषिकेश,एसडीआरएफ,चंद्रभागा नदीटपकेश्वर महादेव मंदिरदेहरादूनबादल फटनामहाराष्ट्र बाढ़सहस्त्रधाराहिमाचल बारिश
Show comments