मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामबन में बादल फटने से तबाही, तीन की मौत

100 से अधिक लोगों को बचाया, कई वाहन बहे, मकान क्षतिग्रस्त
जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने के चलते हुए भूस्खलन के कारण मलबे में फंसे वाहन।-प्रेट्र
Advertisement
रामबन/जम्मू, 20 अप्रैल (एजेंसी)

अपडेट

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के बादल फटने व भारी बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर आयी बाढ़ और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कई वाहन बह गये व मलबे में दब गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश, बादल फटने, तेज हवाओं, भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से मारे गये तीन लोगों में से दो की पहचान अकीब अहमद और मोहम्मद साकिब के रूप में की गयी है। वे दोनों भाई थे। धर्म कुंड गांव में अचानक आयी बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गये।

जम्मू क्षेत्र में पिछले दो दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। इससे पहले, रियासी जिले के अरनास इलाके में शनिवार देर रात बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी।

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक बैठक बुलाई। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर लोगों की जान बचाने के लिए उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन की सराहना की।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रहा बंद

लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन व मिट्टी धंसने की घटनाओं के कारण यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 250 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के बंद होने के कारण इस पर सैकड़ों यात्री फंस गये। यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है।

पहाड़ों में आज भी बारिश, ओलावृष्टि संभव

उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले दिनों आंधी-तूफान बारिश से जहां फसलों को नुकसान की खबरें आई हैं, वहीं मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी अजर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में इस बीच, उमस बढ़ने से लोग परेशान रहे। बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। इसके साथ ही पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है। उधर, बिहार और झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

 

 

Advertisement
Show comments