Cloud Seeding in Delhi : आप ने दिल्ली की कृत्रिम बारिश पर सवाल उठाए, कहा- प्रकृति को नहीं धोखा दे सकते
आप ने दिल्ली में कृत्रिम बारिश की कवायद पर सवाल उठाए
Cloud Seeding in Delhi : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दिल्ली सरकार के हालिया कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) परीक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि दावों के बावजूद कोई बारिश नहीं हुई। विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के प्रयोगों की व्यवहार्यता पर संदेह जताया।
दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से 53 वर्षों के अंतराल के बाद मंगलवार को बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग और बादली सहित कुछ क्षेत्रों में ‘क्लाउड सीडिंग' का परीक्षण किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वैज्ञानिक समाधान तलाशना है।
उन्होंने कहा, "प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि जिन क्षेत्रों में परीक्षण किए गए थे, वहां प्रदूषक कणों (पीएम) की सांद्रता में कमी आई है, जबकि मौसम की स्थिति वर्षा के लिए अनुकूल नहीं थी।" आप के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले कुछ दिन से कहा जा रहा था कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई है, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई।"
उन्होंने संसद में दिए गए पूर्व बयानों का भी उल्लेख किया, जहां केंद्र सरकार के तीन संस्थानों ने कथित तौर पर कहा था कि मौसम संबंधी और रासायनिक कारकों के कारण दिल्ली के लिए ‘क्लाउड सीडिंग' उपयुक्त नहीं है। भारद्वाज ने पूछा कि जब इन एजेंसियों ने पहले ही कह दिया था कि दिल्ली में कृत्रिम वर्षा नहीं कराई जा सकती, तो अब इस तरह की कवायद की क्या जरूरत थी? जनता का पैसा "प्रचार-वाली गतिविधि" पर खर्च किया जा रहा है। इन आरोपों पर दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं पाई।

