मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साबरमती जेल में कैदियों के साथ झड़प, राइसिन आतंकी साजिश का संदिग्ध घायल; खतरे से बाहर

जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का किया अनुरोध
Advertisement

राइसिन आतंकी साजिश के आरोपी अहमद मोहियुद्धीन सैयद को मंगलवार को अहमदाबाद की अति सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल के अंदर तीन विचाराधीन कैदियों के साथ झगड़े के दौरान चोट आई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हाल ही में सैयद को गिरफ्तार किया था। जेल अधीक्षक गौरव अग्रवाल ने बताया कि झगड़े के बाद जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। सैयद खतरे से बाहर है।

Advertisement

कुछ अज्ञात कारणों से सैयद और तीन अन्य कैदियों के बीच झगड़ा हो गया। सैयद को चोट आईं, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया और फिर वापस जेल लाया गया। हमने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है।

जल्द ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हैदराबाद का निवासी सैयद एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उसे 8 नवंबर को गुजरात एटीएस ने तीन अन्य आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया था। उन पर हथियारों और एक घातक जहर ‘राइसिन' का उपयोग करके बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।

राइसिन रासायनिक जहर आतंकी साजिश की जांच के दौरान एटीएस ने हैदराबाद में सैयद के घर पर तलाशी ली और अज्ञात रसायन व कच्चा माल बरामद किया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में साबरमती केंद्रीय कारागार भेजा था।

Advertisement
Tags :
Ahmed Mohiyuddin SyedAhmedabad NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJail Superintendent Gaurav Agarwallatest newsRicin terror plotSabarmati Central Jailदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments