मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Clash during party in Bengaluru महिला मित्र का वीडियो बनाने से रोका तो युवक को मिली मौत

विरोध करने पर 21 वर्षीय छात्र की हत्या
Advertisement

बेंगलुरु, 4 नवंबर (भाषा)

Clash during party in Bengaluru बेंगलुरु के चिक्केनहल्ली इलाके में एक फार्म हाउस पार्टी उस समय हिंसक झड़प में बदल गई, जब कुछ अज्ञात युवक स्विमिंग पूल में मौजूद एक छात्र की महिला मित्र का वीडियो बनाने लगे। 21 वर्षीय छात्र पुनीत ने जब इसका विरोध किया, तो बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Advertisement

घटना 26 अक्तूबर की है, जब बी.कॉम का छात्र पुनीत अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर पार्टी कर रहा था। तभी होन्नापुरा इलाके से आए तीन अजनबियों ने महिला मित्रों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुनीत ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर लट्ठे से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में चार दिन बाद पुनीत की मौत हो गई।  पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Tags :
‘हमला’arrestattackBengalurufarmhouse partyKarnatakastudent murdervideo controversywomen safetyकर्नाटकगिरफ्तारीछात्रकीहत्याफार्महाउसपार्टीबेंगलुरुमहिलासुरक्षावीडियोविवादहत्या