Clash during party in Bengaluru महिला मित्र का वीडियो बनाने से रोका तो युवक को मिली मौत
विरोध करने पर 21 वर्षीय छात्र की हत्या
बेंगलुरु, 4 नवंबर (भाषा)
Clash during party in Bengaluru बेंगलुरु के चिक्केनहल्ली इलाके में एक फार्म हाउस पार्टी उस समय हिंसक झड़प में बदल गई, जब कुछ अज्ञात युवक स्विमिंग पूल में मौजूद एक छात्र की महिला मित्र का वीडियो बनाने लगे। 21 वर्षीय छात्र पुनीत ने जब इसका विरोध किया, तो बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना 26 अक्तूबर की है, जब बी.कॉम का छात्र पुनीत अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर पार्टी कर रहा था। तभी होन्नापुरा इलाके से आए तीन अजनबियों ने महिला मित्रों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुनीत ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर लट्ठे से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में चार दिन बाद पुनीत की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।