ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Civil Mock Drill : सायरन बजा तो डरिए मत; मॉक ड्रिल में क्या करना चाहिए और क्या नहीं? दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने खोले राज

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने दिए टिप्स, बताया जंग के हालातों में कैसे रखें खुद को सुरक्षित
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

Civil Mock Drill : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अपना बदला लेते हुए देर रात पाक आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की। इस एक्शन के बाद से भारत-पाक में तनाव ओर भी बढ़ गया है। वहीं, भारतीय जनता को जंग के लिए तैयार करने के लिए देशभर में सिविल मॉक ड्रिल चल रहा है।

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई, बुधवार यानि आज देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल के आदेश जारी किए है। इसी बीच, बॉलीवड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लोगों को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके हुए बताया कि लोगों को मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

मॉक ड्रिल में इन बातों का रखें ध्यान

दरअसल, खुशबू पाटनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकीं। उन्होंने लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान पैनिक ना करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो में कहा, "पैनिक नहीं होना है। दुनिया के सारे देश मॉक ड्रिल जानते हैं और इसकी प्रैक्टिस करते हैं। लोगों का काम लड़ना नहीं बल्कि खुद को बचाना है। हमें बस रिहर्सल और तैयारी करनी है। वो तैयारी कुछ भी हो सकती है।

खुशबू ने आगे कहा कि मॉक ड्रिल का मतलब उस चीज की कल्पना करना है जो अगर हो जाए तो उस स्थिति में क्या करें। हवा से एक तरह की आवाज आती है। हर आवाज का एक मतलब होता है कि आपको कवर लेना है ।

अगर कोई अटैक होता है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे?

दूसरी वीडियो में खुशबू ने कहा कि सायरन की आवाज सुनते ही खुद को बचाने की कोशिश करे क्योंकि इसका मतलब होता है कि एयरस्ट्राइक होने वाली है। बचाव के लिए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। घर में बेसमेंट या अंडरग्राउंड पार्किंग है तो उसमें चले जाए या फिर ग्राउंड फ्लोर पर रहें। इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता क्योंकि ये नेचुरल बंकर्स होते हैं। ऐसे कमरों में जाएं जो बहुत मजबूत हो।

अगर आप इस दौरान बाहर हैं तो बड़ी बिल्डिंग्स और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें क्योंकि अक्सर दुश्मन ऐसी जगहों पर ही एयरस्ट्राइक करते है। सायरन की आवाज सुनते ही किसी सुरक्षित स्थान पर जाए और जमीन पर लेट जाएं।

ब्लैकआउट ड्रिल्स क्या होते हैं?

खुशबू ने बताया कि इस दौरान घरों की सभी लाइटें बंद कर दें और खिड़कियों को पर्दे से ढक दे। अपनी सहूलियत के लिए आप चाहें तो फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन रोशनी घर से बाहर नहीं जानी चाहिए। खुशबू बोलीं कि अगर एयरस्ट्राइक के दौरान आपको अपना घर छोड़ना पड़ जाए तो एक बैग में पानी की बोतल, नकद, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, खाने-पीने का सामान, जरूरी दस्तावेज, चिकित्सा किट और बैटरी बैंक जैसी जरूरी चीजें साथ रखें। साथ ही रास्तों को देखकर ही घर से बाहर निकलें।

Advertisement
Tags :
Civil Mock DrillDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyKhushboo Patanilatest newslt. Lieutenant Vinay NarwalOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार