Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Canada Theatre Violence हमलों की लपटों में सिनेमा : कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक

Canada Theatre Violence कनाडा में भारतीय फिल्मों के खिलाफ माहौल खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ओकविल स्थित फिल्म.का सिनेमाज पर महज एक हफ्ते के भीतर आगजनी और फायरिंग की दो बड़ी घटनाओं ने न सिर्फ़ दर्शकों में दहशत फैलाई, बल्कि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Canada Theatre Violence कनाडा में भारतीय फिल्मों के खिलाफ माहौल खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ओकविल स्थित फिल्म.का सिनेमाज पर महज एक हफ्ते के भीतर आगजनी और फायरिंग की दो बड़ी घटनाओं ने न सिर्फ़ दर्शकों में दहशत फैलाई, बल्कि प्रबंधन को भी मजबूर कर दिया कि वह भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पूरी तरह रोक दे। पुलिस का मानना है कि दोनों हमले योजनाबद्ध थे और इन्हें विशेष रूप से फिल्मों को निशाना बनाने के लिए अंजाम दिया गया।

Advertisement

पहला हमला: आगजनी की साजिश

25 सितंबर की सुबह करीब 5:20 बजे दो संदिग्ध थिएटर के मुख्य दरवाजों पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में वे काले कपड़े, मास्क और दस्ताने पहने दिखे। उन्होंने लाल कैन से तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। लपटों ने प्रवेश द्वार को नुकसान पहुंचाया, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई। पुलिस ने बताया कि हमले से ठीक पहले एक ग्रे एसयूवी और उसके बाद एक सफेद एसयूवी घटनास्थल के पास देखी गई थी।

Advertisement

दूसरी वारदात: गोलियां दागीं

पहली घटना के ठीक सात दिन बाद, 2 अक्टूबर की रात करीब 1:50 बजे एक व्यक्ति ने थिएटर के सामने से कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने हमलावर को गहरे रंग की त्वचा वाला, भारी-भरकम शरीर का व्यक्ति बताया है, जो काले कपड़े और मास्क पहने हुए था। गोलियों ने इमारत के मुख्य हिस्से को निशाना बनाया, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।

धमकियों के आगे झुका प्रबंधन

फिल्म.का सिनेमाज के सीईओ जेफ नोल ने हमलों के बाद शुरू में कहा था कि थिएटर किसी धमकी के आगे नहीं झुकेगा और दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग जारी रखेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा था, ‘हम वही फिल्म दिखाएंगे, जो हम चाहेंगे।’ लेकिन 3 अक्टूबर को हालात को देखते हुए थिएटर ने ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ और ‘दे कॉल हिम ओजी’ जैसी भारतीय फिल्मों को तुरंत लाइनअप से हटा दिया। बयान में कहा गया कि ‘सबूतों से साफ़ है कि दक्षिण एशियाई फिल्मों की वजह से हम निशाने पर हैं। हम सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते।’

असर पूरे टोरंटो क्षेत्र में

ओकविल के बाद अब टोरंटो के अन्य थिएटर भी एहतियात बरत रहे हैं। यॉर्क सिनेमाज ने भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी है। थिएटर प्रबंधन ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा कारणों से लिया गया है। अग्रिम टिकट खरीदारों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस जांच जारी

हॉल्टन रीजनल पुलिस ने दोनों घटनाओं को ‘टारगेटेड अटैक’ बताया है, लेकिन अभी तक स्पष्ट मकसद सामने नहीं आया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास संदिग्धों या घटनास्थल की जानकारी हो तो तुरंत साझा करें।

Advertisement
×