White-Collar Terror Module अनंतनाग में ‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’ पर सीआईके की छापेमारी
White-Collar Terror Module कश्मीर में सक्रिय ‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’ की जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) ने रविवार को अनंतनाग के मलकनाग इलाके में एक चिकित्सक के घर पर छापेमारी की, जहां टीम को मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग मिले।
अधिकारियों के अनुसार छापे के दौरान पता चला कि हरियाणा की एक महिला चिकित्सक इस घर में किरायेदार के रूप में रह रही थी। सीआईके ने घर से एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच से नेटवर्क की गतिविधियों और संपर्कों की गहराई समझने की कोशिश की जाएगी।
इसी बीच काजीगुंड में सूखे मेवों के विक्रेता बिलाल अहमद वानी ने पूछताछ के दौरान खुद को आग लगाने की कोशिश कर दी। बिलाल को उसके बेटे जसीर बिलाल के साथ इसी ‘सफेदपोश मॉड्यूल’ केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे बचाया और अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। जसीर पुलिस हिरासत में है।
बिलाल अहमद, इस मॉड्यूल के मुख्य आरोपी डॉ. मुजफ्फर राठेर का पड़ोसी है। माना जा रहा है कि मुजफ्फर इस समय अफगानिस्तान में है, जबकि उसका छोटा भाई डॉ. अदील राठेर छह नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इलाके से गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों भाइयों पर ‘सफेदपोश मॉड्यूल’ के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों को आर्थिक और चिकित्सकीय सहायता देने का आरोप है।
