Chiranjeevi ने मजाकिया अंदाज में जताई पोते की इच्छा, सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना
हैदराबाद, 12 फरवरी (भाषा)
वंशावली को आगे बढ़ाने के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी द्वारा मजाकिया तौर पर पोते की इच्छा जताए जाने के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की।
मंगलवार रात यहां एक फिल्म कार्यक्रम के दौरान जब चिरंजीवी को उनकी पोतियों के साथ एक तस्वीर दिखाई गई तो सुपरस्टार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें ‘‘महिला छात्रावास के वार्डन की तरह महसूस हो रहा है, जिसके घर में कई लड़कियां हैं''।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे आशा है कि चरण (उनके अभिनेता बेटे राम चरण) इस बार एक बेटे का पिता बनेगा जो हमारी वंशावली को आगे बढ़ाएगा। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मुझे चिंता है कि वह एक और बार लड़की के पिता बन सकते हैं।'' राम चरण फिलहाल एक बच्ची के पिता हैं।
लोगों ने उठाया मानसिकता पर सवाल
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' कुछ उपयोगकर्ताओं ने विशेष रूप से लड़के की इच्छा जताने की ‘‘मानसिकता'' पर सवाल उठाया, जबकि कई अन्य ने दिग्गज अभिनेता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से अपनी पोतियों का अपमान नहीं किया। इस मामले पर चिरंजीवी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।