चिराग पासवान का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
पटना, 6 जुलाई (एजेंसी)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने राज्य में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने का भी समर्थन किया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं सारण से घोषणा करना चाहता हूं कि हां, चिराग पासवान बिहार के बेहतर भविष्य के लिए चुनाव लड़ेंगे।’ चिराग ने कहा कि मैं बिहार के लोगों, अपने भाइयों, माताओं, बहनों के लिए चुनाव लड़ूंगा। हम बिहार में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जो सही मायने में राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। मैं अपने पिता के सपनों को साकार करूंगा और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लिए काम करूंगा।
चिराग राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए डोमिसाइल नीति शुरू करने की मांग करने वाले बिहार में एनडीए के पहले नेता बन गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर चुनाव के बाद उनकी पार्टी नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार बनती है, तो डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। गौर हो कि नीतीश कुमार नीत सरकार ने डोमिसाइल नीति लागू करने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि ऐसा कोई भी कदम संविधान के खिलाफ होगा।