हिंदी के सुशील शुक्ल, पंजाबी के पाली खादिम समेत 24 लेखकों को बाल साहित्य पुरस्कार
नयी दिल्ली, 18 जून (एजेंसी)
साहित्य अकादमी ने हिंदी में सुशील शुक्ल, अंग्रेजी में नितिन कुशलप्पा एमपी और उर्दू में गज़नफर इकबाल समेत 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को 2025 के प्रतिष्ठित बाल साहित्य पुरस्कार से नवाज़ने का बुधवार को ऐलान किया। अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव के हवाले से जारी एक बयान में बताया गया है कि इसके अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। हिंदी में शुक्ल को उनकी कहानी ‘एक बटे बारह, अंग्रेजी में नितिन कुशलप्पा को ‘दक्षिण, साउथ इंडियन मिथ्स एंड फैब्लस रीटोल्ड’ (कहानी), उर्दू में इकबाल को ‘कौमी सितारे’ (लेख) व मैथिली में मुन्नी कामत को ‘चुक्का’ (कहानी) के लिए पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। पंजाबी में पाली खादिम (अमृत पाल सिंह) को ‘जादू पत्ता’ (उपन्यास) व संस्कृत में प्रीति पुजारा को ‘बाल विश्र्वम्ा’ (कविता) को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता लेखकों को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।