केरल में बच्चों को अब डॉक्टर के लिखने पर ही मिलेगी दवाई
कफ सिरप से बच्चों की मौत को लेकर उठे विवाद के बीच केरल स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आदेश दिया कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर के पर्चे के बिना कोई दवा न दी जाये। स्वास्थ्य...
Advertisement
कफ सिरप से बच्चों की मौत को लेकर उठे विवाद के बीच केरल स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आदेश दिया कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर के पर्चे के बिना कोई दवा न दी जाये। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों में खांसी की दवाओं के इस्तेमाल का अध्ययन करने के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है और उसे तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बारह साल से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाइयां न देने का सख्त निर्देश जारी करते हुए जॉर्ज ने कहा कि पुराने पर्चे पर भी दवाइयां नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में औषधि नियंत्रक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जागरूकता प्रयासों को भी मजबूत किया जाएगा। चूंकि बच्चों के लिए दवाइयां उनके शरीर के वजन के अनुसार निर्धारित की जाती हैं, इसलिए एक बच्चे को दी गई दवा दूसरे बच्चे को नहीं दी जानी चाहिए। ऐसा करने से लाभ से अधिक नुकसान हो सकता है।
Advertisement
Advertisement