मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Child Marriage Tradition : नन्हीं उम्र, बड़ी जिम्मेदारियां; त्रिपुरा में बचपन पर भारी परंपरा, बाल विवाह के सामने आए 103 मामले चौंकाने वाले मामले

त्रिपुरा में बाल विवाह अभी भी चिंता का सबब, सिपाहीजाला में तीन महीने के भीतर 103 मामले सामने आए
Advertisement

Child Marriage Tradition : त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में इस वर्ष अप्रैल से जून के बीच बाल विवाह के राज्य में सबसे अधिक 103 मामले दर्ज किए गए हैं। इस मुद्दे पर चिंताओं के बीच, जिला प्रशासन ने अपने प्रमुख पहल ‘मिशन संकल्प' के तहत इसी अवधि के दौरान बाल विवाह के 101 प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल किया।

‘मिशन संकल्प' पहल का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाना है। दक्षिण त्रिपुरा जिला 43 मामलों के साथ बाल विवाह के लिए दूसरे स्थान पर रहा। आकांक्षी जिला धलाई में बाल विवाह के 33 मामले दर्ज किए गए, जबकि यहां 31 बाल विवाह के प्रयासों को विफल किया गया। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, बाल विवाह के मामलों में त्रिपुरा देश में तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

बाल विवाह को त्रिपुरा में सबसे गंभीर सामाजिक चुनौतियों में से एक बताते हुए समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा विभाग के निदेशक तपन कुमार दास ने कहा कि इस मुद्दे ने पूर्वोत्तर राज्य में गंभीर रूप ले लिया है। उन्होंने विभागीय निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़ापन इसका असल कारण है। निरक्षरता, सामाजिक समर्थन का अभाव और सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव भी इसके लिए जिम्मेदार कारक हैं। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को अभी भी बोझ समझा जाता है और कई माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षित करने को लेकर अनिच्छुक हैं। इस समस्या के समाधान के लिए समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय करके कई उपाय किए हैं।

ऐसी ही एक पहल ‘बालिका मंच' है, जो ज़्यादातर स्कूलों में गठित एक स्कूल-स्तरीय समिति है। इसमें शिक्षक और छात्राएं दोनों शामिल होते हैं। अगर कोई छात्रा कई दिनों तक अनुपस्थित रहती है, तो उसके सहपाठियों को समिति को इसकी सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके बाद मामले की जांच की जाती है और जरूरत पड़ने पर पंचायत को भेजा जाता है। बाल विवाह विरोधी पहल में अग्रणी रहे सिपाहीजाला के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने कहा कि ‘मिशन संकल्प' विशेष रूप से बाल विवाह, किशोर गर्भावस्था और युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है।

Advertisement
Tags :
Beti Bachao Beti PadhaoChild Marriagechild marriage traditionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newseducate daughtersevil practicesHindi Newslatest newsmission resolutionSipahijala districtTripuraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार