मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का रात्रिभोज, मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें की खारिज
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, मैं अक्सर रात्रिभोज का आयोजन करता हूं। कुछ समय से ऐसा नहीं हो पाया था, इसलिए इस बार आयोजित कर रहा हूं। इसमें कुछ भी खास नहीं है। भोजन भी सामान्य रहेगा। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है जब राज्य में कांग्रेस सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसी अवसर पर सत्ता परिवर्तन और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिन्हें कुछ लोग नवंबर क्रांति कह रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिद्धरमैया और उनके समर्थक मंत्रिमंडल में फेरबदल के पक्ष में हैं। यदि इस अवसर पर बदलाव होता है, तो इसे यह संदेश माना जाएगा कि मुख्यमंत्री की पकड़ मजबूत है और वे भविष्य में भी पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति पद के दावेदार माने जाने वाले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए यह एक संभावित झटका हो सकता है।
शिवकुमार ने शनिवार को मीडिया में चल रही अटकलों को अफवाह करार देते हुए खारिज किया था। पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि इस रात्रिभोज में आगामी तालुक, जिला परिषद और नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है।