Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का रात्रिभोज, मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें की खारिज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को बेंगलुरु और बागलकोट में अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आयोजित रात्रिभोज बैठक को लेकर उठ रही अटकलों को खारिज किया कि इसका कोई संबंध मंत्रिमंडल फेरबदल से है। उन्होंने कहा कि यह बैठक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को बेंगलुरु और बागलकोट में अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आयोजित रात्रिभोज बैठक को लेकर उठ रही अटकलों को खारिज किया कि इसका कोई संबंध मंत्रिमंडल फेरबदल से है। उन्होंने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से सामान्य है और इसे कोई विशेष महत्व न दें।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, मैं अक्सर रात्रिभोज का आयोजन करता हूं। कुछ समय से ऐसा नहीं हो पाया था, इसलिए इस बार आयोजित कर रहा हूं। इसमें कुछ भी खास नहीं है। भोजन भी सामान्य रहेगा। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है जब राज्य में कांग्रेस सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसी अवसर पर सत्ता परिवर्तन और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिन्हें कुछ लोग नवंबर क्रांति कह रहे हैं।

Advertisement

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिद्धरमैया और उनके समर्थक मंत्रिमंडल में फेरबदल के पक्ष में हैं। यदि इस अवसर पर बदलाव होता है, तो इसे यह संदेश माना जाएगा कि मुख्यमंत्री की पकड़ मजबूत है और वे भविष्य में भी पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति पद के दावेदार माने जाने वाले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए यह एक संभावित झटका हो सकता है।

Advertisement

शिवकुमार ने शनिवार को मीडिया में चल रही अटकलों को अफवाह करार देते हुए खारिज किया था। पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि इस रात्रिभोज में आगामी तालुक, जिला परिषद और नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है।

Advertisement
×