Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत हुए बॉम्बे और पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस पंचोली 2031 में सीजेआई बनने की कतार में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किया गया। सरकार ने यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को उनके नामों की सिफारिश की थी और बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्तियों की घोषणा की। दोनों के शपथ लेने के बाद, सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश समेत 34 जजों की अपनी पूर्ण स्वीकृत क्षमता के साथ कार्य करेगा।

जस्टिस जॉयमाल्या बागची के दो अक्तूबर, 2031 को सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस पंचोली अक्तूबर, 2031 में प्रधान न्यायाधीश बनने की कतार में होंगे। वह तीन अक्तूबर, 2031 को प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे और 27 मई, 2033 को सेवानिवृत्त होंगे।

Advertisement

हाईकोर्ट के 14 जजों के स्थानांतरण की सिफारिश : सीजेआई बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट के 14 जजों के स्थानांतरण की सिफारिश की है। कॉलेजियम में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे। कॉलेजियम ने 25 और 26 अगस्त को हुई बैठकों में यह निर्णय लिया। स्थानांतरण के लिए अनुशंसित जजों में जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस जे. निशा बानू, जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस अवनीश झिंगन, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल, जस्टिस मानवेन्द्रनाथ रॉय, जस्टिस दोनादी रमेश, जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट, जस्टिस चन्द्रशेखरन सुधा, जस्टिस तारा वितस्ता गंजू, जस्टिस सुभेंदु सामंत शामिल हैं।

Advertisement
×