छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा बजट!
रायपुर, 9 मार्च (एजेंसी) ऐसे समय में जब अदालती फैसले भी एआई-आधारित चैटबॉट का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हिंदी में 100-पृष्ठ का बजट हाथ से लिखकर व्यक्तिगत समर्पण का परिचय दिया...
Advertisement
रायपुर, 9 मार्च (एजेंसी)
Advertisement
ऐसे समय में जब अदालती फैसले भी एआई-आधारित चैटबॉट का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हिंदी में 100-पृष्ठ का बजट हाथ से लिखकर व्यक्तिगत समर्पण का परिचय दिया है। यह बजट तैयार करने की प्रक्रिया में उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आईएएस के पूर्व अधिकारी चौधरी ने राजनीति में आने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। चौधरी का मानना है कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति एक बड़ा माध्यम है। चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए चार मार्च को बजट पेश किया। इससे पहले वह कई दिन तक बजट लिखने में व्यस्त रहे। इस दौरान वह मुश्किल से एकाध घंटे सोते थे।
Advertisement
×