Chhattisgarh Naxalite Encounter: राजनांदगांव में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मप्र पुलिस के अधिकारी की मौत
Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बोरतालाव क्षेत्र के कनघुर्रा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एमपी हॉक फोर्स के एक सहायक उपनिरीक्षक की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश की सीमा पर तीनों राज्यों के सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब जवान कनघुर्रा गांव के जंगल में थे, तभी दोनों ओर से घिरे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में एमपी हॉक फोर्स के एक अधिकारी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
