Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों का कड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर; गोलीबारी जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में हुई। माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की शुरूआत की थी।
इस अभियान के दौरान बुधवार अपराह्न 3 बजे से सुरक्षाबलों के संयुक्त दल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अब तक खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव तथा एक .303 रायफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है। क्षेत्र में अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती।
इसका मकसद अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी। इस मुठभेड़ के साथ छत्तीसगढ़ में 2025 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 246 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 217 बस्तर संभाग (जिसमें सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद में मारे गए।
दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को राज्य के गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मॉडम बालकृष्ण समेत दस नक्सली मारे गए।