Chhattisgarh Encounter : गरियाबंद में गोलियों की गूंज, 8 नक्सली ढेर; सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है
Advertisement
Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम 8 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया।
मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था।
Advertisement
सुबह से क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली समेत 8 के मारे जाने की जानकारी मिली है। अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।
Advertisement
×