Chhattisgarh Crime : बीजापुर में बारूदी सुरंग लगाते समय हुआ विस्फोट, महिला नक्सली घायल
Chhattisgarh Crime : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर बारूदी सुरंग लगाने के दौरान बम में विस्फोट होने से एक महिला नक्सली घायल हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदेपारा गांव के जंगल में माओवादी बारूदी सुरंग लगा रहे थे। इस दौरान बम में विस्फोट हुआ, जिसमें एक माओवादी गुज्जा सोढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद उसके अन्य साथी घायल माओवादी का हथियार लेकर उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने घायल माओवादी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
जहां एक ओर माओवादी संगठन अपने ही साथियों को संगठन छोड़ने पर मौत के घाट उतार रहे हैं, वहीं घायल या बीमार साथियों की उपेक्षा कर उन्हें जंगल में तड़पते हुए मरने के लिए छोड़ देते हैं। संगठन के भीतर न कोई मानवीयता है और न ही कोई सहानुभूति।
जिला पुलिस समाज से भटके युवाओं से अपील करती है कि वे हिंसा के रास्ते को त्यागकर मुख्यधारा से जुड़ें। पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।