छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में मार गिराए 10 नक्सली
सुकमा, 22 नवंबर (एजेंसी) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाये के लक्ष्य...
Advertisement
सुकमा, 22 नवंबर (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में हुई। उन्होंने बताया कि एक सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पर्वतीय क्षेत्र में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
Advertisement
Advertisement
