मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chhath Puja : CM ममता बनर्जी ने हुगली नदी किनारे छठ पूजा में लिया हिस्सा, भीड़भाड़ से बचने का किया आग्रह

इस अवसर पर हमारी सरकार दो दिन की घोषित करती है छुट्टी
Advertisement

Chhath Puja : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां हुगली नदी के तट पर छठ पूजा में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। बनर्जी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी सभी जातियों और समुदायों के लोग इस त्योहार को श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

उन्होंने हुगली नदी के तट पर स्थित एक घाट पर कहा कि बंगाल में छठ बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर हमारी सरकार दो दिन की छुट्टी घोषित करती है। राज्य सरकार ने घाटों पर प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था की है तथा श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी घाट भी बनाए हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने और घाटों पर भीड़भाड़ से बचने का आग्रह किया, क्योंकि त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे वहां आते हैं। बंगाल में लाखों श्रद्धालु नदियों और अन्य जलाशयों के किनारे एकत्रित हुए और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

Advertisement
Tags :
Chhath PujaChhath Puja 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHooghly Riverlatest newsMamata BanerjeeWest Bengalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments