Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chhath Puja 2025 : छठ पूजा पर सख्त होगी निगरानी, तैयारियों पर नजर रखने के लिए समिति गठित

यह उत्सव शहर भर में लगभग 1,000 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Chhath Puja 2025 : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा उत्सव की तैयारियों की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। कला, संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति छठ पूजा के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थानों को चिह्नित करेगी और सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, परिवहन और समग्र सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।

कपिल मिश्रा के नेतृत्व वाली समिति के सदस्यों में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय कुमार वर्मा, संगम विहार के विधायक चंदन कुमार चौधरी, मटियाला के विधायक संदीप सहरावत और बादली के विधायक दीपक चौधरी शामिल हैं। छठ पूजा न केवल पूर्वांचल की बल्कि दिल्ली की भी सांस्कृतिक पहचान है। यह हमारी सामूहिक आस्था और एकता का प्रतीक है। दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने जानबूझकर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था की अवहेलना की।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि हालांकि, इस बार दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में त्योहार मनाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, प्रकाश और चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था हो। मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं और दिल्लीवासियों से इस त्योहार में उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेने के साथ स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बार छठ पूजा और भी भव्यता के साथ मनाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष यह उत्सव शहर भर में लगभग 1,000 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इनमें यमुना नदी के किनारे, मुनक नहर और कई कृत्रिम तालाब शामिल होंगे। सरकार ने संबंधित विभागों को सभी स्थलों पर साफ-सफाई, पानी का छिड़काव, सुरक्षा और बेहतर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
×