Chhangur Baba Case: ‘छांगुर बाबा' के खिलाफ जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और मुंबई में ED की दबिश
Chhangur Baba Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘छांगुर बाबा' से संबंधित कथित धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 12 और मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक टीम की मौजूदगी में ED के अधिकारियों ने सुबह करीब पांच बजे छापेमारी शुरू की। संघीय जांच एजेंसी ने हाल में जलालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा' की गतिविधियों और वित्तीय विवरणों की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया है।
‘छांगुर बाबा' उत्तर प्रदेश में संचालित धर्मांतरण गिरोह का कथित सरगना है। बलरामपुर जिले के निवासी जलालुद्दीन का असली नाम करीमुल्ला शाह है।
जलालुद्दीन, उसका बेटा महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन तथा नीतू उर्फ नसरीन को हाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जेल में बंद हैं। इससे पहले, ED ने कहा था कि जलालुद्दीन ने अपने और अपने साथियों से जुड़े 40 बैंक खातों में लगभग 106 करोड़ रुपये जमा किए, जिनमें से अधिकांश राशि पश्चिम एशिया से मिली थी।
एजेंसी ने आरोप लगाया कि जलालुद्दीन ने एक बड़ा नेटवर्क बनाया हुआ था जो बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह के परिसर से संचालित होता था। इसी जगह पर वह नियमित रूप से भारतीय और विदेशी नागरिकों की बड़ी सभाएं आयोजित करता था।