मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chhaava Box Office Collection : रौंगटे खड़ी कर देगी विक्की की 'छावा', पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

विक्की कौशल की 'छावा' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ रुपए कमाए
Advertisement

नई दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा)

Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित ‘एक्शन' फिल्म ‘छावा' ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले ‘मैडॉक फिल्म्स' के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘मैडॉक फिल्म्स' ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि ‘छावा' ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की।

स्टूडियो ने लिखा, ‘‘यह 'छावा की दहाड़' है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़! इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें।" उसने एक ‘पोस्टर' साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपए की कमाई की है।

निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। कौशल की ‘सरदार उधम' और ‘सैम बहादुर' फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं। फिल्म में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।

मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।

Advertisement
Tags :
Akshaye KhannaBollywood ActorBollywood KhabarBollywood NewsChhaavaChhaava Box Office Collection Day 1Chhaava controversyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian actorlatest newsRashmika MandannaVicky KaushalVicky Kaushal controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News