मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शतरंज : प्रज्ञानानंदा ने ड्रॉ खेलकर बनाई संयुक्त बढ़त

बुकारेस्ट, 14 मई (एजेंसी) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ से ड्रॉ खेलकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक के छठे दौर के बाद बढ़त बना ली है, जबकि हमवतन डी. गुकेश को फ्रांस के अलीरजा फिरोजा ने हरा...
Advertisement

बुकारेस्ट, 14 मई (एजेंसी)

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ से ड्रॉ खेलकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक के छठे दौर के बाद बढ़त बना ली है, जबकि हमवतन डी. गुकेश को फ्रांस के अलीरजा फिरोजा ने हरा दिया। इंग्लिश ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए प्रज्ञानानंदा को डुडा ने शुरू में परेशान किया लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली। गुकेश इस हार के बाद लाइव रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए जबकि अर्जुन एरिगेसी तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

Advertisement

अलीरजा, अमेरिका के फेबियानो कारूआना, फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और प्रज्ञानानंदा संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

 

Advertisement
Show comments