मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चेन्नई में जन्मी कैटलिन बनीं इस साल की ‘मिस इंडिया यूएसए’

वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एजेंसी) चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2024 जीती है। कैटलिन (19) डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। कैटलिन का...
Advertisement

वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एजेंसी)

चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2024 जीती है। कैटलिन (19) डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। कैटलिन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह पिछले 14 वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं। वह वेब डिज़ाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग तथा एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं। आईएफसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और वाशिंगटन की अर्शिता कठपालिया को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ का खिताब दिया गया। ‘मिस इंडिया यूएसए’ 2023 रिजुल मैनी काे दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments