आतंकी गुटों की चैटिंग : पहलगाम हमला दिल्ली के लिए चेतावनी
नयी दिल्ली (अनिमेश सिंह/ट्रिन्यू)
पहलगाम आतंकी हमले के 24 घंटे के भीतर खुफिया एजेंसियों ने कुछ आतंकवादी संगठनों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया है। आतंकियों ने पहलगाम वारदात को दिल्ली के लिए चेतावनी बताया है। ट्रिब्यून द्वारा इसकी पड़ताल किए जाने पर सामने आया कि जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों को रेखांकित करने एवं पर्यटन विकास को दिखाने पर आतंकियों के आकाओं में बौखलाहट थी। फ्रिंज समूह ने पहलगाम हमलों के बारे में कुछ ‘महत्वपूर्ण तथ्यों’ पर प्रकाश डाला, जिसमें बताया गया कि लक्षित लोग सामान्य पर्यटक नहीं थे, बल्कि ऐसे व्यक्ति थे जो सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ भारतीय नौसेना (पीड़ितों में से एक नौसेना अधिकारी की हत्या का जिक्र करते हुए) जैसे रक्षा बलों का प्रतिनिधित्व करते थे।
मालूम हुआ कि अधिकारी वर्ग के ऐसे समूह जम्मू-कश्मीर का पहले भी दौरा कर चुके हैं और उनकी ‘सिफारिशों’ के कारण भारत सरकार ने गैर-स्थानीय लोगों को अधिवास का दर्जा देने, गैर-स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां देने और उन्हें सरकारी और निजी अनुबंध देने जैसे कई ‘खास उपाय’ लागू किए थे, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में स्थानीय रोजगार पर असर पड़ा था। जांच के दायरे में आई बातचीत में भारतीय सरकार को यह चेतावनी भी दी गई कि ‘प्रतिरोध करने वाले’ अपने हमलों को तेज करने का इरादा रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘जम्मू-कश्मीर के प्रतिरोध संघर्ष को कमजोर करने वालों को उचित परिणाम भुगतने पड़ें।’
बारामूला में नियंत्रण रेखा पर दो घुसपैठिये ढेर
श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। सेना ने कहा कि उत्तर कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर
दी गई।