Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Charkhi Dadri News: लांस नायक मनोज फोगाट पंचतत्व में विलीन, बेटे प्रिंस ने दी मुखाग्नि

Charkhi Dadri News: गांव समसपुर में सेना टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद की अंतिम विदाई की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लांसनायक मनोज फोगाट की फाइल फोटो व अंतिम संस्कार के दौरान उमड़े लोग। हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र, चरखी दादरी, 17 मई

Charkhi Dadri News: पंजाब के कपूरथला में सेना में तैनात लांसनायक मनोज फोगाट की गोली लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को उनके पैतृक गांव समसपुर में सेना टुकड़ी ने उनके पार्थिव शरीर को सलामी देकर अंतिम विदाई की। 5 वर्षीय बेटे प्रिंस ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सुनील सांगवान के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

बता दें, गांव समसपुर निवासी लांस नायब मनोज फोगाट 15 मई को कपूरथला आर्मी सेंटर में गोली लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव के समीप नेशनल हाईवे 152डी टोल पर पहुंचा तो बड़ी संख्या में युवा बाइक व गाड़ियों के साथ पहुंचे, जहां से उनकी शव यात्रा करीब एक किलाेमीटर तक चलकर घर पहुंची।

परिजनों व अन्य लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में बस स्टेंड के समीप उनके पांच साल के बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी। वहीं सेना की टुकड़ी ने फायर दागकर अंतिम सलामी दी।

Advertisement
×