खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
एसबीएस नगर के राहोन गांव के रहने वाले युगप्रीत सिंह उर्फ युवी निहंग, जसकरण सिंह उर्फ शाह और हरजोत सिंह उर्फ जोत हुंदल पर पंजाब के मोहाली की एक अदालत में शनिवार को दाखिल आरोपपत्र में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित प्रावधानों की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने केजेडएफ प्रमुख और घोषित आतंकवादी रंजीत सिंह उर्फ नीता, संगठन के सदस्य जगजीत सिंह लाहिड़ी उर्फ जग्गा उर्फ जग्गा मियापुर उर्फ हरि सिंह और अन्य अज्ञात आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ भी जांच शुरू की है।
एनआईए के बयान में कहा गया है कि जग्गा ने कनाडा स्थित संस्थाओं के माध्यम से युगप्रीत को 4.36 लाख रुपये से अधिक का आतंकी वित्तपोषण किया था, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी जांच की गई है। जांच एजेंसी ने कहा कि तीनों आरोपियों को नवंबर 2024 की शुरुआत में उनके विदेशी संचालकों ने ग्रेनेड मुहैया कराए थे।