मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिश्नोई गिरोह के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

नयी दिल्ली
Advertisement
एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को देश से भागने और आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखने के लिए पासपोर्ट हासिल करने में फर्जी दस्तावेजों का इंतजाम कर मदद करने वाले एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। यह मामला भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर रची गई आतंकी साजिश से संबंधित है। दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में शनिवार को दाखिल अपने पांचवें आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने राहुल सरकार पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में गिरोह के सदस्यों की मदद करने का आरोप लगाया है। एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मामले में राहुल सरकार समेत 22 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इनमें से राहुल समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार फरार हैं। गिरोह के सदस्यों को देश से भागने में सहायता करने के अलावा, राहुल सरकार उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक जैसे जाली पहचान दस्तावेज तैयार करने और उनका इंतजाम करने में भी शामिल था। एनआईए की जांच में पता चला कि आरोपियों ने सह-आरोपी सचिन बिश्नोई सहित गिरोह के सदस्यों को देश से भागने और अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के लिए पासपोर्ट हासिल करने में मदद करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। यह मामला मूल रूप से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा चार अगस्त, 2022 को दर्ज किया गया था। एनआईए ने उसी वर्ष 26 अगस्त को जांच का जिम्मा संभाला था। 

Advertisement
Advertisement
Show comments