मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chardham Yatra Tips : श्रद्धा के साथ समझदारी भी... चारधाम यात्रा के लिए बैग पैक करने से पहले ये लिस्ट जरूर देखें!

चारधाम यात्रा ट्रिप को बनाएं बेफिक्र... बैग में जरूर रखें ये जरूरी चीजें
Advertisement

Chardham Yatra Tips : चारधाम यात्रा... यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है बल्कि शारीरिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें ऊंचे पर्वतीय मार्ग, बदलता मौसम और सीमित सुविधाएं शामिल हैं। यात्रा की तैयारी विशेष रूप से सावधानीपूर्वक करनी चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि चारधाम यात्रा पर जाते समय बैग में कौन-कौन सी जरूरी चीजें जरूर रखनी चाहिए...

आवश्यक दस्तावेज और आईडी प्रूफ

Advertisement

अपने बैग में आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र, चारधाम यात्रा के पंजीकरण की रसीद, होटल बुकिंग और अन्य यात्रा दस्तावेज रख लें।

गर्म कपड़े और रेनकोट

यात्रा के दौरान तापमान बेहद कम हो सकता है, खासकर केदारनाथ और गंगोत्री में। इसलिए गरम जैकेट, स्वेटर, ऊनी टोपी, मफलर, दस्ताने और मोजे जरूर रखें। बारिश के लिए रेनकोट या वाटरप्रूफ जैकेट भी पैक करें।

दवाइयां और फर्स्ट एड किट

बैग में बुखार, सिरदर्द, जुकाम, बदहजमी, उल्टी, पेट दर्द की दवाइयां, ऊंचाई पर सांस की दिक्कत से बचने वाली दवाइयां, बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, कॉटन, गॉज जरूर रखें। साथ ही अगर कोई नियमित दवा चल रही है तो उसकी पर्याप्त मात्रा साथ रखें।

स्नैक्स और पानी की बोतल

यात्रा के दौरान कई बार भोजन की सुविधा नहीं होती। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स, एनर्जी बार, बिस्किट, और नमकीन आदि रखना फायदेमंद रहेगा। साथ ही एक अच्छी क्वालिटी की पानी की बोतल जरूर रखें।

चलने के लिए मजबूत जूते और चप्पल

ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ट्रैकिंग जैसी स्थिति हो सकती है, इसलिए मजबूत और आरामदायक जूते जरूरी हैं। साथ ही रेस्ट के समय के लिए हल्की चप्पल भी रखें।

पर्सनल हाइजीन आइटम्स

अपने बैग में जरूरी सामान जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, टिश्यू पेपर, सैनिटाइजर, तौलिया और कुछ कपड़े धोने का सामान जरूर रखें। साथ ही महिलाएं बैग में सैनिटरी नैपकिन रखना ना भूलें।

टॉर्च और पावर बैंक

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली की समस्या हो सकती है। एक अच्छी क्वालिटी की टॉर्च और मोबाइल के लिए पावर बैंक बहुत जरूरी है।

धार्मिक सामग्री

अगर आप पूजा-पाठ करते हैं तो पूजा की छोटी सामग्री जैसे रुद्राक्ष माला, अगरबत्ती, चंदन आदि रख सकते हैं। साथ ही धार्मिक ग्रंथ या मंत्र पुस्तिका भी साथ रखें।

प्लास्टिक बैग और कैरी बैग

गीले कपड़े या कचरे को अलग रखने के लिए कुछ प्लास्टिक बैग और कपड़े का थैला जरूर साथ रखें।

कैश और डिजिटल पेमेंट विकल्प

कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या हो सकती है, इसलिए कुछ कैश साथ रखें। लेकिन डिजिटल पेमेंट के लिए UPI ऐप्स आदि भी फोन में सक्रिय रखें।

Advertisement
Tags :
Adventure ActivitybadrinathChardham YatraChardham Yatra TipsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGangotriHill StationHindi NewsIndian Tourist DestinationKedarnathlatest newsTourist PlaceTravelling In IndiaTravelling PlacesYamunotriदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभारत की खूबसूरत जगहभारत की रोमांचक जगहेंहिंदी न्यूज