मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chardham Yatra Guidelines : चारधाम यात्रा पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन्स, नहीं होगी कोई परेशानी

चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए गाइडलाइन्स जारी
Advertisement

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Chardham Yatra Guidelines : उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा 2025 शुरु होने से पहले नई गाइडलाइंस जारी की हैं। बता दें कि इस साल चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरु होगी जब अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 4 मई को और केदारनाथ के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।

Advertisement

11 मार्च से शुरु ऑनलाइन पंजीकरण

यात्रियों को पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 11 मार्च से शुरू हो चुका है जबकि ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा से 10 दिन पहले शुरू होंगे। इस वर्ष 60% पंजीकरण ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन होंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी।

पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप सेवा, टोल फ्री नंबर और यात्रा मार्ग पर स्थित काउंटर उपलब्ध होंगे। पंजीकरण के समय यात्री को अपना पूरा नाम, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो पहचान पत्र देना होगा। ​

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सुविधाएं

यात्रा मार्ग पर हर 10 किलोमीटर पर चीता पुलिस या हिल पेट्रोलिंग यूनिट की तैनाती की जाएगी, ताकि जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। सभी बुनियादी सुविधाएं 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। यात्रा के पहले महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी और सभी श्रद्धालुओं को सामान्य प्रक्रिया से ही दर्शन होंगे। ​

श्रद्धालुओं को मिलेगी ये नई सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की गई हैं, जिसमें उनके लिए यात्रा मार्ग पर अधिक होटल और गेस्ट हाउस बनाए जा रहे हैं।​ साथ ही उनके लिए हर 20-30 किलोमीटर पर मेडिकल चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे।​ यात्रा मार्गों पर सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत का काम चल रहा है और आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी।​ इसके अलावा कई मुख्य स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई, यात्रा मार्ग पर स्वच्छ और सस्ते भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। ​

यात्रा के लिए जरूरी सुझाव

- यात्रा से पहले पंजीकरण अवश्य कराएं।​

- यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी रखें और आवश्यक वस्त्र साथ रखें।​

- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए चिकित्सीय सुविधाओं का उपयोग करें।​

- यात्रा मार्ग पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।​

इन गाइडलाइंस का पालन करके आप अपनी चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुखद बना सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Akshaya TritiyaBadrinath DhamChardham YatraChardham Yatra 2025Chardham Yatra New GuidelinesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGangotri DhamHindi NewsKedarnath Dhamlatest newsUttarakhand GovernmentYamunotri Dhamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार