Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chardham Yatra: केदारनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी, ठंड के मौसम में श्रद्धालुओं को मिलेगी GMVN होटलों पर छूट

चारधाम की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटल में मिलेगी 25 फीसदी छूट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

देहरादून, 11 दिसंबर (भाषा)

Chardham Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटल में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

Advertisement

यहां एक बैठक में धामी ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटल में किराए पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

धामी ने पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रवास के आसपास के प्रमुख स्थलों को विकसित करने के भी निर्देश दिए । हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में चार धामों-बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और उसके बाद मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल ले जाया जाता है जहां उनकी पूजा की जाती है।

गंगोत्री मंदिर से मां गंगा की डोली को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा लाया जाता है जबकि यमुनोत्री मंदिर से मां यमुना को खरसाली पहुंचा दिया जाता है । भगवान केदारनाथ को जहां उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाता है, वहीं भगवान बद्रीनाथ को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर लाया जाता है । मुख्यमंत्री ने रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम की शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी।

Advertisement
×