मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chardham Yatra 2025 : मौसम ने डाला ब्रेक, 5 सितंबर तक रुकी चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा

बारिश के मद्देनजर चारधाम, हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित
Advertisement

Chardham Yatra 2025 : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के मददेनजर राज्य सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं जिन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर खोल रही है।

उन्होंने कहा ‘‘लेकिन, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए फिलहाल चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को पांच सितंबर तक स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया गया है।'' उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल वे यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें।

Advertisement

आयुक्त ने कहा कि मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 202 सड़कें भूस्खलन या मलबा आने के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
Chardham YatraChardham Yatra 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDehradunHemkund SahibHemkund Sahib YatraHindi Newslatest newsUttarakhand NewsUttarakhand rain Chardhamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments