Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में सेवा केंद्रों पर बवाल, सुनील जाखड़ सहित BJP के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता डिटेन

Punjab Politics: पंजाब में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए लगाए जा रहे भाजपा के सुविधा कैंपों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, विधायक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @BJP4Punjab
Advertisement

Punjab Politics: पंजाब में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए लगाए जा रहे भाजपा के सुविधा कैंपों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, विधायक संदीप जाखड़ समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गांव रायपुरा के नजदीक टोल प्लाजा पर रोक लिया और बाद में डिटेन कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता आज सुबह गांव रायपुरा में कैंप लगाने जा रहे थे। कल ही पुलिस ने इसी गांव से भाजपा जिला अध्यक्ष काका कंबोज और नेता वंदना सांगवान को डेटा चोरी (डेटा थेफ्ट) के आरोप में हिरासत में लिया था। उसी के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ता सुनील जाखड़ के नेतृत्व में दोबारा कैंप लगाने पहुंचे।

Advertisement

एसएसपी एस गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। जब कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया और हटने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और सुनील जाखड़ सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने से रोक रही है। वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग खुद को राजनीतिक दल से जुड़ा बताकर सरकारी काम कराने के नाम पर लोगों से पैसा (कमीशन) वसूल रहे थे और उनसे आधार, वोटर कार्ड व अन्य निजी दस्तावेज एकत्र कर रहे थे।

डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकों को सतर्क रहने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या एजेंसी को न सौंपने की सलाह दी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी सरकारी कार्यों के लिए पंजाबभर में सेवा केंद्र पहले से मौजूद हैं।

Advertisement
×